
पाकिस्तान में मीडिया कितना आज़ाद है?
BBC
पत्रकारों की जानी मानी संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की प्रेस फ्रीडम इंडेक्स के अनुसार साल 2020 में भारत और पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी एक जैसी ही देखी गई.
पत्रकारों की जानी मानी संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की प्रेस फ्रीडम इंडेक्स के अनुसार साल 2020 में भारत और पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी एक जैसी ही देखी गई. 173 देशों की इस लिस्ट में भारत 142वें और पाकिस्तान 145वें नंबर है. क्या ये दोनों पड़ोसी मुल्क अपने पत्रकारों के साथ एक सा सुलूक करते हैं. देखिए इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की विशेष टिप्पणी. वीडियो एडिटः रुबाइयत बिस्वासMore Related News