![पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को फिर तोड़ा गया](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/43EA/production/_119968371_naeemabbas.jpg)
पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को फिर तोड़ा गया
BBC
लाहौर क़िले में लगी इस प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले को तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. भारत ने घटना पर गंभीर चिंता जताई है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर क़िले में पहले सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की नौ फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा को मंगलवार को तोड़ दिया गया. वायरल वीडियो में एक शख़्स को नारे लगाते हुए मूर्ति को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह शख़्स प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) का एक कार्यकर्ता है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून नामक अख़बार ने बताया है कि टीएलपी के उस कार्यकर्ता को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. लाहौर क़िले के प्रशासन ने कहा है कि अभियुक्त के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उधर, इस घटना के सामने आने पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''हमने आज लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़े जाने की परेशान करने वाली ख़बरें देखी. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की सांस्कृतिक विरासत पर हो रहे ऐसे हमले वहाँ के समाज में बढ़ती असहिष्णुता और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सम्मान की कमी को ज़ाहिर करते हैं.''More Related News