![पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने पर इमरान ख़ान क्या बोले](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/996D/production/_123677293_20210925072l.jpg)
पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने पर इमरान ख़ान क्या बोले
BBC
पिछले दिनों भारत की एक मिसाइल नियमित रखरखाव के दौरान ग़लती से पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरी थी. इमरान ख़ान ने रविवार को एक रैली में इस बारे में टिप्पणी की.
भारत की मिसाइल 'ग़लती' से पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बयान दिया है. ख़ान ने एक रैली के दौरान ये कहा कि यदि पाकिस्तान चाहता तो कुछ कर सकता था लेकिन उसने इस मामले को अच्छे से संभाला.
इमरान ख़ान पंजाब प्रांत के हफ़ीज़ाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमें धमकियां मिलती रहती हैं. अभी जो हिंदुस्तान का एक मिसाइल भी आ गया. पाकिस्तान ने बड़े अच्छे से इसका जवाब दिया...हालांकि हम कुछ और भी कर सकते थे."
उन्होंने कहा, "आज मैं आपको कह दूं हमारा मुल्क वो है जो अपनी रक्षा कर सकता है, जो इस वक्त सही रास्ते पर चल पड़ा है."
भारत ने शुक्रवार को कहा था कि तकनीकी ख़राबी की वजह से 9 मार्च को मिसाइल पाकिस्तान के इलाक़े में जा गिरी थी. ये हादसा पाकिस्तान के मियां चन्नू में हुआ.