पाकिस्तान में बस में हुआ धमाका, 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों की मौत, 28 घायल
NDTV India
Pakistan Bomb Blast : बस में हुआ विस्फोट इतना तेज था कि बस खाई में जाकर गिरी. बस में चीनी इंजीनियर, सर्वेयर और मैकेनिकल स्टॉफ भी था, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू डैम पर कार्य कर रहा था. इस बांध का निर्माण कार्य चल रहा है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक बस में हुए धमाके (Pakistan Bus Bomb Blast) में 13 लोगों की मौत हो गई. इसमें 9 चीनी नागरिक (Nine Chinese workers) थे. अधिकारियों का कहना है कि यह विस्फोट इतना तेज था कि बस खाई में जाकर गिरी. बस में चीनी इंजीनियर, सर्वेयर और मैकेनिकल स्टॉफ भी था, जो खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के दासू डैम पर कार्य कर रहा था. इस बांध का निर्माण कार्य चल रहा है. एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि ब्लास्ट के बाद बस के इंजन में आग लग गई और वह खाई में जा गिरा. इस घटना में 28 चीनी नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.More Related News