
पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने इमरान सरकार के छुड़ाए पसीने, अब सड़कों पर पुलिस के साथ उतर सकती है सेना
ABP News
यह दूसरी बार होगा जब एसओपी को लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया जाएगा. सेना को तीसरी लहर के दौरान भी बुलाया गया था जो अप्रैल में चरम पर थी.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कोरोना के नए मामलों के चलते चौथी लहर की आशंका तेज हो गई है. स्थिति को बेकाबू होते देख अब इमरान खान सरकार की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए सड़कों पर पुलिस के साथ सेना को तैयार करने पर विचार किया जा रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार सोमवार को कहा कि कोविड-19 मामलों में ताजा वृद्धि से निपटने को लेकर मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कार्यान्वयन के लिये सेना को बुलाया जा सकता है. स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक डॉ फैसल सुल्तान ने संवाददाताओं से कहा कि गैर-फार्मास्युटिकल प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित करके संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम इसके लिए सेना की मदद सहित जरूरत के मुताबिक सभी प्रशासनिक मदद लेंगे.'More Related News