![पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा- अब तक 30 लोगों की मौत, कई घायल](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-06%2F5bb9d532-f82b-404c-bd92-22988fdc867f%2FE3P__dgXIAgtxS4.png?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा- अब तक 30 लोगों की मौत, कई घायल
The Quint
Pakistan train Accident| पाकिस्तानी न्यूज चैनलों की रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सर सैय्यद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस के टकराने से हुआ. Sir Syed Express train collided with Millat Express between Reti and Daharki railway stations in Ghotki,
पाकिस्तान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां के सिंध प्रांत इलाके में घोतकी के पास दो ट्रेन आपस में टकरा गईं, जिसके चलते अब तक इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.कैसे हुआ भीषण हादसा?पाकिस्तानी न्यूज चैनलों की रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सर सैय्यद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस के टकराने से हुआ. रेति और दहरकी रेलवे स्टेशन के बीच दोनों ट्रेन हादसे का शिकार हुईं. हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा इतना भीषण था कि 30 लोगों की इसमें मौत हो गई. कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं.पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक, टक्कर के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की कई बोगियां डीरेल हो गईं और पलट गईं. इसके बाद कई लोगों की दबने से मौत हुई. हादसे के बाद पलटी बोगियों से लोगों को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 07 Jun 2021, 8:43 AM IST...More Related News