पाकिस्तान में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी धार्मिक नेता को उम्रकैद की सजा
NDTV India
अदालत के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश खालिद बशीर ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को कारी अतीक उर रहमान को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
पाकिस्तान की एक अदालत ने पंजाब प्रांत में 12 साल की एक लड़की से दुष्कर्म के दोषी एक धार्मिक नेता को उम्रकैद और दो लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. अदालत के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय के न्यायाधीश खालिद बशीर ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को कारी अतीक उर रहमान को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. उन्होंने कहा कि अदालत ने रहमान पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यह घटना दो साल पहले लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर टोबा टेक सिंह जिले में हुई थी.
More Related News