![पाकिस्तान में फिर आमने-सामने इमरान सरकार और तहरीक-ए-लब्बैक](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/161C5/production/_121256509_p0b0yvyd.jpg)
पाकिस्तान में फिर आमने-सामने इमरान सरकार और तहरीक-ए-लब्बैक
BBC
तहरीक-ए-लब्बैक की मांग है कि फ़्रांस के राजदूत को निर्वासित कर दिया जाए.
पाकिस्तान में इमरान ख़ान हुकूमत और तहरीक-ए-लब्बैक संगठन आमने-सामने आ गए हैं.
पाकिस्तान में प्रतिबंधित धार्मिक-राजनीतिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने फ़्रांसीसी राजदूत पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उन्हें पाकिस्तान से निर्वासित करने की मांग की है.
इस मुद्दे पर इमरान सरकार से बातचीत नाकाम होने के बाद संगठन के लोगों ने 'लॉन्ग मार्च' फिर शुरू कर दिया है. जुलूस में पुलिस से झड़पों की ख़बरें भी हैं, जिनमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और सैकड़ों घायल हुए हैं.
पाकिस्तान से और जानकारी दे रहे हैं संवाददाता शहज़ाद मलिक...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News