
पाकिस्तान में पनाह के लिए बढ़ती अफ़ग़ानों की तादात, लोगों को तालिबान से आख़िर क्या डर है?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद हज़ारों अफ़ग़ान यातनाओं के डर से मुल्क छोड़ रहे हैं. ऐसे ही सैकड़ों लोग चमन बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. पर लागों को तालिबान से आख़िर क्या डर है.
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद हज़ारों अफ़ग़ान यातनाओं के डर से मुल्क छोड़ रहे हैं. ऐसे ही सैकड़ों लोग चमन बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंच रहे हैं. चमन अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटा पाकिस्तान का छोटा-सा शहर है, लेकिन इन दिनों यहां काफ़ी हलचल देखने को मिल रही है. हर दिन यहां बड़ी संख्या में अफ़ग़ानिस्तान से लोग पहुंच रहे हैं वहीं सीमा पार करने की उम्मीद लिए दूसरी तरफ़ हज़ारों लोग एकत्रित हो चुके हैं. जो लोग पाकिस्तान की सीमा में आ चुके हैं, उनके चेहरों पर राहत के साथ साथ भविष्य की चिंता की लकीरें भी दिख रही हैं कि आगे क्या होगा. कुछ शरणार्थियों ने बीबीसी से अपने अनुभवों को साझा किया है. इन शरणार्थियों की सुरक्षा के लिए हमने इनके नाम बदल दिए हैं. काबुल में अपना घर बार छोड़कर चमन पहुंची ज़िरक़ून बीबी (बदला हुआ नाम) एक टेंटनुमा कैंप में बैठी हैं. वह अभी-अभी आई हैं. उन्हें इंतज़ार है कि समुदाय के लोग उन्हें किसी अनजानी जगह लेकर जाएंगे क्योंकि उनका अपना कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में नहीं है.More Related News