पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर में 30 लोगों की मौत
BBC
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार की सुबह दो ट्रेनों की टक्कर हुई जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और कई यात्री घायल हैं. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़ सोमवार सुबह डहरकी के क़रीब सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस में आमने-सामने से टक्कर हो गई. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में जब नफ़रत की आग में झुलसे हिन्दू और सिख रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है जबकि बोगियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो चुका है. रेलवे के मुताबिक़, मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जबकि सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी.More Related News