![पाकिस्तान में दी गई दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, पुश्तैनी घर पर फैन्स ने पढ़ा नमाज- देखें वीडियो](https://c.ndtvimg.com/2021-07/8djhpeco_dilip-kumar_625x300_08_July_21.jpg)
पाकिस्तान में दी गई दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि, पुश्तैनी घर पर फैन्स ने पढ़ा नमाज- देखें वीडियो
NDTV India
हिंदी फिल्म जगत में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. वह पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती थे.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. शाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस तरह भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. हिंदी फिल्म जगत में 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 वर्ष के थे. वह पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती थे. दिलीप कुमार के निधन के बाद के ही समूचा बॉलीवुड और दुनियाभर में उनके फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर यानी पाकिस्तान के पेशावर में भी लोगों ने उन्हें श्रद्धांलि दी.More Related News