पाकिस्तान में दिवालिया होने पर बहस क्यों? कोई देश कब होता है दिवालिया
BBC
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है. हाल ही में एक पूर्व अधिकारी ने कहा था कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है. जानिए कोई देश कब दिवालिया होता है?
पाकिस्तान की वित्तीय मामलों की जांच एजेंसी फ़ेडरल बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू यानी एफ़बीआर के पूर्व चेयरमैन सैयद शब्बर ज़ैदी ने कहा है कि अगर हालिया चालू खाते और राजकोषीय घाटे को देखें तो यह पाकिस्तान के दिवालिया होने से जुड़े मुद्दे हैं.
उन्होंने कहा, ''सरकार का ये दावा कि सब कुछ ठीक है और चीज़ें अच्छी हो रही हैं. ये सारी बातें झूठ हैं.''
शब्बर ज़ैदी ने ये बात हाल ही में हमदर्द यूनिवर्सिटी में एक भाषण के दौरान कही थी.
हालांकि अब ज़ैदी ने ट्विटर पर इसे लेकर सफ़ाई दी है. उनका कहना है कि उनके भाषण के तीन मिनट के क्लिप पर ही बात हो रही है. ज़ैदी का कहना है कि उन्होंने समाधान की बात भी कही थी.
ज़ैदी ने कहा, ''किसने क़र्ज़ लिया था, इस पर ताना देने से कुछ नहीं होगा. ये पाकिस्तान का क़र्ज़ है. ब्याज दरों पर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से होना चाहिए. दुनिया के किसी भी मुल्क की तरक़्क़ी निर्यात के दम पर होती है. हमें निर्यात को दुरुस्त करना होगा.''