![पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक और इमरान सरकार के बीच बातचीत से क्या निकलेगा हल :उर्दू प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4A54/production/_121282091_0ecae854-63d0-469f-a6cd-b664537be6ba.jpg)
पाकिस्तान में तहरीक-ए-लब्बैक और इमरान सरकार के बीच बातचीत से क्या निकलेगा हल :उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद तक 'लॉन्ग मार्च' करने पर अड़े हुए प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है.
पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद तक 'लॉन्ग मार्च' करने पर अड़े हुए प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार पाकिस्तान सरकार की तरफ़ से बात करने वाली कमेटी में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, संसद के स्पीकर असद क़ैसर और संसदीय कार्य मंत्री अली मोहम्मद ख़ान शामिल हैं.
टीएलपी ने एक बयान जारी कर कहा कि टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिज़वी के नेतृत्व में उनके नेताओं की सरकारी प्रतिनिधिमंडल से रावलपिंडी में बातचीत हुई है.
बयान में यह भी कहा गया है कि टीएलपी ने अपनी माँगे सरकार के सामने रख दी हैं और यह टीम अब प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मिलकर उनको स्थिति से अवगत कराएगी. लेकिन सरकार की तरफ़ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
केंद्रीय गृहमंत्री शेख़ रशीद अहमद ने गुरुवार को साद हुसैन रिज़वी से मुलाक़ात की पुष्टि की थी और यह भी कहा था कि वो शुक्रवार और शनिवार को भी उनसे मुलाक़ात करेंगे.