![पाकिस्तान में जारी अस्थिरता के बीच इमरान ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात, संघर्ष जारी रहने पर जताया ‘गहरा खेद’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/9c9b807369c2890821e8b1d332c47935_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पाकिस्तान में जारी अस्थिरता के बीच इमरान ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात, संघर्ष जारी रहने पर जताया ‘गहरा खेद’
ABP News
प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री खान को जेलेंस्की का फोन आया था और दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश में बदलते हालात पर चर्चा की.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की और रूस तथा यूक्रेन के बीच ‘‘सैन्य संघर्ष’’ को स्थायी रूप से खत्म करने एवं इस मुद्दे के कूटनीतिक समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री खान को जेलेंस्की का फोन आया था और दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश में बदलते हालात पर चर्चा की. इमरान खान ने ‘‘सैन्य संघर्ष जारी रहने पर खेद जताया और संघर्ष को तत्काल खत्म करने तथा संवाद एवं कूटनीति के जरिए समाधान निकालने के समर्थन में पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख को दोहराया.’’