
पाकिस्तान में 'चॉकलेट बिरयानी' की बिक्री का वीडियो वायरल, लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन
ABP News
सरहद पार का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बिरयानी के ऊपर चॉकलेट सॉस को डालते देखा जा सकता है. इंटरनेट यूजर इस विचित्र रेसिपी को देखकर हैरान रह गए और इस पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं.
इंटरनेट पर एक बार फिर फूड की विचित्र रेसिपी ने हंगामा खड़ा कर दिया है. इस बार फूड का नया मिश्रण सरहद पार से आया है. पाकिस्तान के कराची में बिरयानी पर चॉकलेट की चटनी को बेचा जा रहा है. इससे पहले इंटरनेट पर स्ट्रॉबेरी बिरयानी, चॉकलेट मैगी, मैगी लड्डू जैसी कुछ अजीब डिश वायरल हो चुकी हैं. लेकिन अब इंटरनेट यूजर के बीच सुर्खियां बननेवाली स्पेशल चॉकलेट बिरयानी है. डिश ने इंटरनेट यूजर को भ्रमित कर दिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं. चॉकलेट चटनी बिरयानी का वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल एफएचएम पाकिस्तान की तरफ से शेयर किया गया है और आरसीबी के नाम पर दुकान का नाम रखा गया है. इंटरनेट पर अजीब फूड रेसिपी ने मचाया तूफानMore Related News