
पाकिस्तान में चीन के लोगों पर हो रहे आत्मघाती बम हमले से भड़का बीजिंग, दिए ये सख्त निर्देश
ABP News
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि इससे पहले 20 अगस्त को ग्वादर ईस्ट बे एक्सप्रेस-वे परियोजना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था.
पाकिस्तान में अपने नागरिकों पर एक महीन के अंदर दूसरी बार हुए हमले ने चीन की परेशानी बढ़ाकर रख दी है. इसके बाद चीन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में पिछले सप्ताह चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे वाहन पर आत्मघाती बम हमले से वह आश्चर्यचकित है. उसने पाकिस्तान से घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘‘सजा’’ देने और सीपीईसी परियोजना से जुड़े उसके कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले की यह करीब एक महीने में दूसरी घटना है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि इससे पहले 20 अगस्त को ग्वादर ईस्ट बे एक्सप्रेस-वे परियोजना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था. काफिला बलूचिस्तान प्रांत में विनिर्माण स्थल की ओर जा रहा था.More Related News