
पाकिस्तान में चीनी 100 रुपये किलो के भाव क्यों बिक रही है
BBC
खाने-पीने की चीज़ों के दाम बढ़ने पर अमूमन मांग और आपूर्ति के बिगड़ते संतुलन को जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन पाकिस्तान में इस खेल में और भी खिलाड़ी हैं.
हालिया महीनों में पाकिस्तान में चीनी की क़ीमतें बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं. अब भी देश के विभिन्न हिस्सों में चीनी की क़ीमत 95 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल नवंबर और दिसंबर में 80 रुपये प्रति किलोग्राम थी. गृह मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार शहज़ाद अकबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी की बढ़ती क़ीमतों को 'सटोरियों का काम' बताया है और कहा है कि सट्टेबाज़ कृत्रिम रूप से चीनी की क़ीमत बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी (एफ़आईए) ने इन सटोरियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है. कार्रवाई में मिले रिकॉर्ड से पता चला है कि सटोरियों ने चीनी की क़ीमत कृत्रिम रूप से बढ़ाई है. खाद्य पदार्थ के क्षेत्र से जुड़े लोगों और विशेषज्ञों ने चीनी के व्यापार में सटोरियों के शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि चीनी की आपूर्ति, मांग और क़ीमतों में उतार-चढ़ाव, सट्टेबाज़ी के कारण होता है.More Related News