
पाकिस्तान में चरम पर सियासी संकट, पीएम इमरान के साथ मीटिंग में सेना ने सुझाया 'बीच का रास्ता'
ABP News
पाकिस्तानी के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे.
पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता अपने चरम पर है.पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम आवास बुलाये गए सैन्य अधिकारियों के साथ इमरान ने सहमत योग्य विकल्पों पर काफी देर तक चर्चा की है.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल हुए असैन्य और सैन्य अधिकारियों ने अगले आम चुनावों के लिए विपक्ष से पिछले दरवाजे से बातचीत करने पर विचार किया. कहा जा रहा है कि इस बैठक में सरकार और विपक्ष को ऐसे विकल्प देने पर विचार किया गया जोकि दोनों को मंजूर हो.
More Related News