पाकिस्तान में गिरी भारतीय मिसाइल पर फ़िलीपींस ने क्यों मांगा जवाब - प्रेस रिव्यू
BBC
भारत की ओर से पाकिस्तान में ‘दुर्घटनावश’ मिसाइल फ़ायर होने के कुछ दिनों के बाद फ़िलीपींस ने भारत से जवाब मांगा था. पढ़ें, आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
भारत की ओर से पाकिस्तान में 'दुर्घटनावश' मिसाइल फ़ायर होने के कुछ दिनों के बाद फ़िलीपींस ने भारत से जवाब मांगा था.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि फ़िलीपींस ने यह सफ़ाई इसलिए मांगी थी क्योंकि वो भारत से ब्रह्मोस मिसाइल ख़रीद रहा है.
अख़बार लिखता है कि राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे की कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री और रक्षा सचिव डेल्फ़िन लोरेंज़ाना ने मनीला में भारतीय राजदूत शम्भू एस. कुमारन को तलब किया था.
कुमारन ने लोरेंज़ाना को बताया था कि मिसाइल सिस्टम के साथ कोई तकनीक़ी दिक़्क़त नहीं है और 'जांच अभी जारी है.' उन्होंने यह भी बताया कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो इसकी जानकारी उनके संबंधित प्राधिकरण के साथ भी साझा की जाएगी.
पाकिस्तान की ओर दुर्घटनावश दाग़ी गई मिसाइल के बारे में कहा जा रहा है कि वो ब्रह्मोस ही थी लेकिन इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसके कारण मनीला को भी चिंता हो गई.