पाकिस्तान में क्यों बढ़ रहे हैं 'रिवेंज पोर्न' के मामले?
BBC
पाकिस्तान में 2016 में साइबर क्राइम रोकने के लिए रिवेंज पोर्न जैसे अपराधों में सात साल की सज़ा और भारी भरकम ज़ुर्माने का प्रावधान किया गया. इसके बावजूद अभी भी ज़्यादातर महिलाएं साइबर विंग से मदद लेकर दोषियों को सज़ा दिलाने के क़ानूनी रास्ते का चुनाव नहीं करतीं.
राबिया (बदला हुआ नाम) की कुछ साल पहले एक लड़के से दोस्ती थी. दोस्ती जब बढ़ी तो राबिया ने अपनी कुछ अंतरंग तस्वीरें दोस्त से शेयर कीं. कुछ दिन बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और फिर एक दिन राबिया ने देखा कि उसके एक्स ब्वॉयफ़्रेंड ने वो तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर शेयर कर दीं.
राबिया जब मुझसे मिलने एक गोपनीय जगह आईं तो हर चीज़ को संदेह भरी नज़रों से देख रही थीं.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे अब इसे रोका जा सकता है. दिमाग़ काम नहीं कर रहा था. एक तरह से ब्रेकडाउन वाली स्थिति थी क्योंकि वो तस्वीरें तेज़ी से फैल चुकी थीं. मैं डर गई थी कि किसी जान पहचान वाले की नज़र उन तस्वीरों पर गई तो क्या होगा, या किसी ऐसे आदमी को मिल जाए जिसके साथ मेरे संबंध अच्छे नहीं हों, तो वो इसका कैसे इस्तेमाल करेगा."
ऐसे मुश्किल दौर में अपनी दोस्त की मदद से राबिया ने लाहौर स्थित ग़ैर सरकारी संगठन डिजिटल राइट्स फ़ाउंडेशन की हेल्पलाइन की मदद ली. यह संगठन पाकिस्तान में महिलाओं को डिजिटल सुरक्षा मुहैया कराने के लिए काम करता है और महिलाओं में जागरुकता भी फैलाता है.