
पाकिस्तान में कैसे गिर गई भारत की मिसाइल, राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने बताया
ABP News
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह घटना खेदजनक है लेकिन राहत की बात है कि इस दुर्घटना में किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ है.'
भारत ने हाल ही में गलती से एक मिसाइल दागी थी जो पाकिस्तान में उतरी. भारत इस दुर्घटना पर गहरा खेद जताते हुए कहा था कि घटना उसके नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी. पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि ये मिसाइल भारत की तरफ से छोड़ी गई थी.
वहीं आज राज्यसभा में बयान के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह घटना खेदजनक है लेकिन राहत की बात है कि इस दुर्घटना में किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ है.' उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है एक औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
More Related News