पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: मॉडलिंग से नाख़ुश छोटे भाई ने बहन को गोली मारी
BBC
हैदराबाद में हुई ऑनर किलिंग की तरह ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक युवा फ़ैशन मॉडल सिदरा खालिद की हत्या कर दी गई.
भारत के दक्षिणी शहर हैदराबाद में हुई ऑनर किलिंग की तरह ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकरा में एक युवा फ़ैशन मॉडल सिदरा खालिद की हत्या भी उनके छोटे भाई हमज़ा खालिद ने कर दी. हमज़ा पर ऑनर किलिंग के नाम पर सिदरा को गोली मारने का आरोप है.
ओकरा के रेनाला सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर जावेद ख़ान ने बताया, "सिदरा खालिद में मॉडलिंग को लेकर जुनून था और वह फ़ैसलाबाद में मॉडलिंग करती थी. रमज़ान के महीने में पिछले दिनों वह अपने घर ओकरा आयी. ईद के बाद वह काम पर लौटने के लिए जा रही थी तब परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जतायी."
सिदरा की हत्या की वजह के बारे में इंस्पेक्टर जावेद ने कहा कि उन पर परिवार वालों की तरफ़ से मॉडलिंग छोड़ने का काफ़ी दबाव था और हत्या की वजह भी यही थी. सिदरा खालिद की मां की शिकायत पर इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
22 साल की सिदरा खालिद ने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी. परिवार में उनकी तीन अन्य बहनें और एक भाई है. पुलिस के मुताबिक चार बहनों के इकलौते भाई, 20 साल के हमज़ा ने इस हत्या को अंजाम दिया.
इंस्पेक्टर जावेद ख़ान ने कहा, "सिदरा के परिवार वाले उसे मॉडलिंग छोड़कर घर पर रहने को कह रहे थे, लेकिन वह मॉडलिंग करने के लिए जाना चाहती थी. इसी बात छोटे भाई हमज़ा के साथ उसकी बहस हो गई."