![पाकिस्तान में इस्लामिक देशों का जमावड़ा क्यों लगने जा रहा है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/65B5/production/_122273062_gettyimages-1166003285.jpg)
पाकिस्तान में इस्लामिक देशों का जमावड़ा क्यों लगने जा रहा है?
BBC
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हो रहे मुस्लिम देशों के इस सम्मेलन को इमरान ख़ान सरकार के मंत्री ‘ऐतिहासिक’ बता रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के मानवीय संकट और आर्थिक दिक़्क़तों पर चर्चा करने और उसे रोकने के रास्ते तलाशने के लिए पाकिस्तन में रविवार 19 दिसंबर को मुस्लिम देश जुटने वाले हैं.
ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के विदेश मंत्रियों के परिषद के इस 'असाधारण सत्र' में अमेरिका, जर्मनी, जापान, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस समेत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.
माना जा रहा है कि इस साल अगस्त में अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद अफ़ग़ानिस्तान के हालात को लेकर यह सबसे बड़ी बैठक होगी.
तालिबान शासन के कार्यकारी विदेश मंत्री अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिनिधिनमंडल का नेतृत्व कर सकते हैं.
इस सम्मेलन के बहाने तालिबान अपने नज़रिए को इस संगठन के सामने खुलकर पेश कर पाएगा.