पाकिस्तान में इमरान ख़ान को सत्ता से हटाने की विपक्ष की कवायद में कितना दम
BBC
विपक्षी पार्टियां इमरान ख़ान को सत्ता से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान कर चुकी हैं. अविश्वास प्रस्ताव की अगुआई विपक्षी दलों का गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) कर रहा है. पर क्या इमरान सरकार वाक़ई ख़तरे में है?
आजकल पूरी दुनिया की निगाहें रूस और यूक्रेन की जंग पर हैं. उधर पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदल रहा है. पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने इमरान ख़ान सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी कर ली है.
सरकार पर नकारेपन और बदइंतज़ामी के आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. लेकिन इसकी काट के लिए इमरान ख़ान ने पेट्रोल और बिजली के दाम घटा दिए हैं.
लेकिन सवाल यह है कि क्या इमरान ख़ान विपक्ष के राजनीतिक हमले से अपनी सरकार बचा पाएंगे.
ऐसे माहौल में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के कम आय वाले लोगों के एक इलाक़े में शहज़ाद पटरी पर लगी अपनी दुकान में फलों को सजा रहे हैं.
दिन का काफ़ी वक़्त बीत चुका है. ग्राहकों का इंतज़ार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक बहुत कम ही ग्राहक आ रहे हैं.