
पाकिस्तान में अब तक किसी भी PM ने कार्यकाल नहीं किया है पूरा, क्या इमरान खान भी लिस्ट में होंगे शामिल?
ABP News
पीएम इमरान खान की ओर से बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन रद्द करने के बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं.
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक प्रमुख सहयोगी एमक्यूएम ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने का फैसला किया. इसके बाद से ही पीएम इमरान खान से इस्तीफे की मांग हो रही है.
विपक्ष की ओर से नेशनल असेंबली में आज लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पीएम इमरान से इस्तीफे की मांगें तेजी से उठ रही हैं. प्रस्ताव पर वोटिंग 03 अप्रैल को होगी. पीएम खान की ओर से बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन रद्द करने के बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, सूचना मंत्री फवाद चौधरी के मुताबिक, क्रिकेटर से राजनेता बने पीएम खान आखिरी गेंद तक लड़ेंगे.
More Related News