पाकिस्तान में अफ़ग़ान राजदूत की बेटी को अगवा कर पीटा गया
BBC
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत नजिबुल्लाह अलीखेल ने कहा है, ''इस्लामाबाद से शनिवार को मेरी बेटी को अगवा किया गया और उसे बुरी तरह से पीटा गया है. लेकिन अल्लाह के करम से वो वहाँ से भागने में कामयाब रही.''
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने अग़वा करने की कोशिश की है. पुलिस का कहना है कि हमलावर ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावर राजदूत की बेटी के साथ हिंसा करने के बाद फ़रार हो गए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय, पुलिस और संबंधित एजेंसियों से इस घटना की प्राथमिकता से तहक़ीक़ात करने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री ने एजेंसियों से 48 घंटे के भीतर घटना पर रिपोर्ट मांगी है. अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने ट्वीट कर इस घटना की भर्त्सना की है. करज़ई ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत की बेटी को अगवा कर प्रताड़ित करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. मैं पाकिस्तान की सरकार से अपील करता हूँ कि पूरे मामले की जाँच करे और दोषियों को सज़ा दे.''More Related News