
पाकिस्तान में अग़वा हुईं अफ़ग़ान राजदूत की बेटी ने बताया उनके साथ हुआ क्या था
BBC
राजदूत की बेटी सिलसिला अलीखिल ने पाकिस्तान में पुलिस और डॉक्टरों के रवैए पर हैरानी जताई है और अफ़ग़ान सरकार से मामले की तह तक पहुँचने की गुहार लगाई है.
पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखेल को 16 जुलाई को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने अग़वा करने की कोशिश की थी और नाकाम होने पर उनके साथ मारपीट करके फ़रार हो गए थे. उस घटना के लगभग एक महीने बाद अफ़ग़ान राजदूत ने एक ट्वीट करके बताया है कि उनकी बेटी ने इस मामले में क्या कहा है. अफ़ग़ान राजदूत के ट्वीट में सिलसिला अलीखिल के फेसबुक एकाउंट का लिंक है, जिसमें एक वीडियो में वो अपना परिचय देते हुए घटना का ब्यौरा कुछ इस तरह देती हैं, ''अपहरण की घटना 16 जुलाई को हुई. मैं अपनी माँ के लिए उपहार ख़रीदना चाहती थी. मैंने घर से बाज़ार जाने के लिए एक टैक्सी ली. उपहार लेने के बाद टैक्सी से मैं घर वापस आना चाहती थी, अपहरण की घटना इसी दूसरी टैक्सी में हुई.''More Related News