पाकिस्तान: भगवान कृष्ण की मूर्ति जन्माष्टमी पर कैसे टूटी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?
BBC
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस आरोपों को ग़लत बता रही है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खिपरो इलाक़े में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति टूटने को लेकर आयोजकों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. आयोजकों का कहना है कि पुलिस लाठीचार्ज के बाद सोमवार को वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और इसी दौरान मूर्ति टूट गई. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आरोप को ग़लत बताते हुए कहा है कि स्थानीय लोगों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने का भरोसा दिया था लेकिन वहां नियम का पालन नहीं हो रहा था. इस वजह से पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. हालांकि, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों के दौरान हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं. पाकिस्तान में मंदिर पर हमले के बाद हिंदू परिवारों के पलायन की ख़बरेंMore Related News