
पाकिस्तान बोर्ड ने क्रिकेटर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2021-22 का किया ऐलान, बढ़ाई गई सैलरी- देखें पूरी लिस्ट
NDTV India
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्टैक्ट 2021-22 का (PAK Mens central contract list 2021-22 announced) ऐलान कर दिया है
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्टैक्ट 2021-22 का (PAK Men's central contract list 2021-22 announced) ऐलान कर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए 3 कैटेगिरी निर्धारित की है. कैटेगरी A, कैटेगरी B और कैटेगरी C का ऐलान पाकिस्तानी बोर्ड ने किया है. कैटेगरी A में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ-साथ शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद रिजवान को रखा गया है. वहीं. कैटेगरी B में अजहर अली, फवाद खान, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमां और यासिर शाह मौजूद हैं. इसके अलावा कैटेगरी C में 7 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. कैटेगरी C में आबिद अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, सरफराज अहमद, मोहम्मद नवाज, हारिस रउफ और नौमान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इमरजिंग कैटेगरी में भी खिलाड़ियों को शामिल किया है. इमरान बट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिरी जैसे खिलाड़ी को इस कैटेगिरी में शामिल किया गया है.More Related News