![पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इमरान ख़ान की समझ पर क्यों उठाए सवाल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/0EA9/production/_124035730_cbe7ea42-c297-4b26-8fa4-4fd147bdf034.jpg)
पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इमरान ख़ान की समझ पर क्यों उठाए सवाल
BBC
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मीटिंग का ब्योरा सामने लाने की मांग की है. बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने और क्या कहा, पढ़िए.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने आरोप लगाया है कि इमरान ख़ान राजनीतिक फ़ायदे के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने बीते दिनों हुई 'सुरक्षा परिषद की बैठक का ब्योरा सामने लाने' की मांग की है.
बिलावल भुट्टो ने इमरान ख़ान की समझ पर सवाल उठाते हुआ कहा कि वो जश्न मना रहे हैं लेकिन आगे पता चलेगा कि उनकी सरकार गिरा दी गई है.
हालांकि, बिलावल भुट्टो ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि इमरान ख़ान की विदाई संवैधानिक तरीके से हो और फिर पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं.
बीबीसी से ख़ास बातचीत में बिलावल भुट्टो ने सुरक्षा परिषद की बैठक का ज़िक्र किया और कहा कि दूसरे सदस्यों के बयान भी सामने लाए जाएं.