पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पकड़ी गई मछली 7.80 लाख रुपये में क्यों बिकी
BBC
बलूचिस्तान के ग्वादर में एक मछुआरे ने क्रोकर मछली को पकड़ा जो 26 किलो वज़नी निकली लेकिन इसके बिकने की वजह इसका मांस नहीं है.
बलूचिस्तान के समुद्र किनारे मौजूद ग्वादर ज़िले के मछुआरे अब्दुल हक़ और उनके साथ काम करने वाले दूसरे लोगों की ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उन्होंने अपने जाल में एक क्रोकर (Croaker) मछली को देखा. हालांकि, वज़न और लंबाई के लिहाज़ से यह बहुत बड़ी मछली नहीं थी लेकिन यह क़ीमती थी इसलिए उन्होंने इसे मार्केट में पहुंचाने में देर नहीं लगाई. अब्दुल हक़ के चचेरे भाई राशिद करीम बलोच ने बताया कि 26 किलो वज़नी मछली सात लाख 80 हज़ार रुपये में बिक गई. राशिद करीम ने बताया कि इस मछली को पकड़ने के लिए दो महीने मेहनत करनी पड़ती है और इतनी कोशिशों के बाद यह आपके हाथ लग जाए तो ख़ुशी तो बनती है. इमेज स्रोत, Rashid KarimMore Related News