पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पकड़ी गई आरा मछली इतनी महंगी क्यों है
BBC
पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में मछुआरों ने ईरान की समुद्री सीमा के क़रीब से आरा मछली पकड़ी है. ये मछली विलुप्त होने की कगार पर है.
पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में मछुआरों ने ईरान की समुद्री सीमा के क़रीब से आरा मछली पकड़ी है. ये मछली विलुप्त होने की कगार पर है और पाकिस्तान की समुद्री सीमा में दुर्लभ ही नज़र आती है.
आरा मछली के विलुप्त होने की कगार पर पहुंच जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय क़ानून के तहत सिंध और बलूचिस्तान की राज्य सरकारों ने साल 2016 से ही इनके शिकार और व्यापार पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी हालांकि इसको ग़ैर-क़ानूनी तौर पर अब भी ख़रीदा जाता है.
वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाले संगठन वर्ल्ड वाइड फ़ंड फ़ॉर नेचर (WWF) के मुताबिक़ ईरान के क़रीब जीवनी के इलाक़े गतर में 29 अक्तूबर को आरा मछली मछुआरों के जाल में आ गई जिसको स्थानीय मंडी में बेच दिया गया.
WWF के सलाहकार मुअज़्ज़म ख़ान का कहना है कि ये इलाक़ा काफ़ी दूर है और पकड़ी गई मछली की लंबाई या वज़न कितना था इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता हालांकि मौजूद तस्वीर से अंदाज़ा होता है कि पकड़ी गई मछली का वज़न 70 से 80 किलो रहा होगा.
इससे पहले साल 2018 में सिंध के समुद्री इलाक़े काझर क्रीक से तक़रीबन 15 फ़ीट लंबी आरा मछली मिली थी. मछुआरों का दावा था कि उन्हें ये मुर्दा हालत में मिली थी. तक़रीबन 1320 किलो वज़न की मछली को 90 हज़ार रुपये में ख़रीदा गया था.