पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चुनाव इमरान ख़ान के लिए अहम क्यों?
BBC
दो साल पहले जम्मू कश्मीर का विशेष दर्ज़ा ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पहली बार वोट डाले गए हैं.
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में विधानसभा की 45 सीटों के लिए 25 जुलाई को मतदान हुआ. इन 45 सीटों पर 32 लाख 20 हज़ार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 33 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 28 लाख 17 हज़ार 90 है. इसके अलावा, 12 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं, जो कश्मीरी शरणार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इन क्षेत्रो में लगभग 4 लाख मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चुनाव: क्या-क्या लिख रहे हैं पाकिस्तानी अख़बार? नवाज़ शरीफ़ की इस तस्वीर पर टूट पड़े पाकिस्तानी मंत्री इस चुनाव में 13 महिलाओं समेत कुल 724 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया हैं. इनमें से नौ महिलाओं ने विभिन्न पार्टियों की तरफ से और चार महिलाओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा है.More Related News