
पाकिस्तान ने 1947 में बिछड़े भाई को दिया वीज़ा, करतारपुर में हुई थी 74 साल बाद मुलाक़ात
BBC
भारत में और पाकिस्तान के बंटवारे के वक़्त एक दूसरे से बिछड़ गए भाई मोहम्मद सिद्दीक़ और मोहम्मद सिका ख़ान अब एक दूसरे से एक बार फिर मिल सकेंगे.
भारत में और पाकिस्तान के बंटवारे के वक़्त एक दूसरे से बिछड़ गए भाई मोहम्मद सिद्दीक़ और मोहम्मद सिका ख़ान अब एक दूसरे से एक बार फिर मिल सकेंगे.
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्च आयोग ने सिका ख़ान को उनके भाई से मिलने के लिए वीज़ा जारी कर दिया है.
वीज़ा मिलने के बाद मोहम्मद सिका ख़ान पाकिस्तान में अपने परिजनों से मिलने के लिए वहां जा सकेंगे.
दोनों भाईयों की इसी महीने करतारपुर दरबार साहिब में 74 साल बाद थोड़ी देर के लिए मुलाकात हुई थी.
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने मोहम्मद सिका ख़ान को वीज़ा जारी किए जाने की सूचना देते हुए बताया कि दोनों भाईयों की कहानी ये बताती है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को नवंबर, 2019 में खोले जाने से किस तरह से लोग एक दूसरे के क़रीब आ रहे हैं.