पाकिस्तान ने हरियाणा की जिस मस्जिद के तोड़े जाने पर कड़ी आपत्ति जताई, उसका सच क्या है
BBC
हरियाणा के फ़रीदाबाद में मस्जिद तोड़े जाने को लेकर क्या कहते हैं अधिकारी और स्थानीय लोग, पढ़िए क्या है पूरा मामला.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हरियाणा में एक मस्जिद तोड़े जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तिखार अहमद ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "पाकिस्तान हरियाणा में भारतीय प्रशासन की ओर से बिलाल मस्जिद के अन्यायपूर्ण तरीक़े से तोड़े जाने की कड़ी निंदा करता है." पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस ट्वीट में आरोप लगाया है कि "बीजेपी-आरएसएस के राज में न्यायपालिका की स्थिति कमज़ोर हुई है. " ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुज़ारिश की गई है कि अल्पसंख्यकों ख़ासकर 'मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर भारत को जवाबदेह ठहराया जाए.'More Related News