पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के ऊपर ड्रोन देखे जाने के आरोपों को "झूठा" बताया
BBC
पाकिस्तान ने कहा है आरोपों को साबित करने के लिए भारत ने कोई सबूत भी पेश नहीं किए हैं.
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर पिछले सप्ताह एक ड्रोन देखे जाने के भारत सरकार के बयान को बेबुनियाद बताया है. पाकिस्तान की ओर से एक स्टेटमेंट में इन्हें "झूठे आरोप और भटकाने वाली रणनीति" बताया गया है. पाकिस्तान ने कहा है आरोपों को साबित करने के लिए भारत ने कोई सबूत भी पेश नहीं किए हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ ने एक बयान जारी कर कहा, "हमने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान और भारतीय मीडिया के कुछ वर्गों में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के परिसर में एक ड्रोन उड़ने से जुड़ी ख़बरें देखी हैं." "इन दावों का कोई आधार नहीं है और इन आरोपों को साबित करने के लिए पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं किया गया है."More Related News