![पाकिस्तान ने फिर सक्रिय किए लॉन्चिंग पैड, J&K में 2500 से ज्यादा आतंकी घुसाने की फिराक में- पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/5ac5f23243e2a3b77af32c79ef350a43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पाकिस्तान ने फिर सक्रिय किए लॉन्चिंग पैड, J&K में 2500 से ज्यादा आतंकी घुसाने की फिराक में- पुलिस
ABP News
लिस की माने तो लॉन्चिंग पैड्स को ISI ने अलग-अलग आतंकी संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय किया है. पुलिस ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने खून खराबे को बढ़ावा देने के लिए ग़ज़वात नाम का एक संगठन भी बनाया है
श्रीनगर: 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साज़िश का ख़ुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान ने अपने लॉन्चिंग पैड को दोबारा सक्रिय कर कर दिया है और इन लॉन्चिंग पैड पर करीब ढाई सौ आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में है. जम्मू कश्मीर पुलिस की माने तो लॉन्चिंग पैड्स को ISI ने अलग-अलग आतंकी संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये भी कहा है कि राज्य में खून खराबे को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान ने ग़ज़वात नाम का एक संगठन भी बनाया है.More Related News