
पाकिस्तान ने टी-20 में शुरू की एक नई परंपरा जिसे भारत ने भी अपना लिया
BBC
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम ने नामीबिया से हुए मैच के बाद एक ऐसी पहल की जिसकी प्रशंसा हो रही है.
2 नवंबर की रात नामीबिया के खिलाड़ी पाकिस्तान से 45 रनों से हारने के बाद, अबू धाबी के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, तभी दरवाज़े पर दस्तक हुई.
दस्तक देने वाला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर मंसूर राणा थे. जब वो अंदर दाख़िल हुए तो पता चला कि वह अकेले नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भी उनके साथ हैं.
निश्चित तौर पर नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए यह किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं था कि एक ऐसी टीम जिसने उन्हें अभी कुछ देर पहले हराया है, वह उनके सामने प्रतिद्वंद्वी के बजाय दोस्ताना अंदाज़ में खड़ी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन लम्हों का जो वीडियो जारी किया है उसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम के मैनेजर मंसूर राणा और अन्य खिलाड़ी नामीबिया के खिलाड़ियों के साथ घुल-मिल गए और उनके साथ दोस्ताना अंदाज़ में बातचीत कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
नामीबिया की टीम के खिलाड़ी डेविड वीज़ा पाकिस्तानी क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिए नए नहीं है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर क़लंदर की तरफ़ से खेल चुके हैं. इसलिए मैच ख़त्म होने के बाद भी वह लाहौर क़लंदर्स के खिलाड़ियों के साथ हंसी मज़ाक़ कर रहे थे. और फिर जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आये तो वीज़ा ख़ास तौर पर शाहीन शाह अफ़रीदी से गले मिले और उनसे काफ़ी देर तक बात करते रहे.