पाकिस्तान ने कब-कब चरमपंथी गुटों से वार्ता की और नतीजा क्या रहा?
BBC
अतीत में, पाकिस्तान ने कई चरमपंथी संगठनों के साथ औपचारिक लिखित और कभी-कभी अलिखित समझौते किए हैं. ये सभी समझौते विफल ही साबित हुए.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में तुर्की के टीआरटी न्यूज़ को बताया कि पाकिस्तान प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के विभिन्न समूहों के साथ बातचीत कर रहा है. पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने भी इस बातचीत की पुष्टि की है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद हाल ही में एक टीटीपी प्रतिनिधिमंडल ने अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान तालिबान से मुलाकात की है.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि टीटीपी के साथ एक सामान्य माफ़ी सशर्त होगी.
कुछ सूत्रों के मुताबिक टीटीपी से जुड़े कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें सेना माफ़ करना नहीं चाहती है और उन नामों की सूची तैयार की जा रही है जो ऐसी किसी 'एमनेस्टी' योजना का हिस्सा नहीं होंगे.
पिछले साल जुलाई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में अफ़ग़ानिस्तान में 6,000 से 6,500 टीटीपी लड़ाके हैं.