![पाकिस्तान ने एफ़16 को मार गिराने का दावे पर फिर दिया बयान](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/900D/production/_121777863_p0b618ks.jpg)
पाकिस्तान ने एफ़16 को मार गिराने का दावे पर फिर दिया बयान
BBC
पाकिस्तान ने भारत के उन दावों को एक बार फिर ख़ारिज किया है, जिसमें कहा गया कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने फ़रवरी 2019 में पाकिस्तान के एक एफ़16 फाइटर जेट को मार गिराया था.
पाकिस्तान ने भारत के उन दावों को एक बार फिर ख़ारिज किया है, जिसमें कहा गया कि विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन बने अभिनंदन वर्तमान ने फ़रवरी 2019 में पाकिस्तान के एक एफ़16 फाइटर जेट को मार गिराया था.
दरअसल भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हुए डॉगफ़ाइट में अदम्य साहस और बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया है.
भारत में उनकी तारीफ की जा रही है. लेकिन पाकिस्तान ने भारत के दावे पर सवाल उठाए हैं.
14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर हुए हमले में 40 से अधिक जवानों के मारे जाने के दो हफ़्ते बाद भारत ने दावा किया कि 26 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना ने रात के अंधेरे में नियंत्रण रेखा पार करके बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 'प्रशिक्षण शिविरों' पर सिलसिलेवार 'सर्जिकल स्ट्राइक' किया है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी