
पाकिस्तान ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने आफिया सिद्दीकी पर हमले का उठाया मुद्दा
NDTV India
वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी दूतावास और ह्यूस्टन में उसके महावाणिज्य दूतावास ने तुरंत संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया.
पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को कहा कि उसने टेक्सास की एक जेल के अंदर आतंक के मामले में दोषी डॉ आफिया सिद्दीकी पर हमले को लेकर अमेरिकी अधिकारियों से औपचारिक रूप से शिकायत की है. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान को 30 जुलाई को फेडरल मेडिकल सेंटर (एफएमसी) कार्सवेल में एक साथी कैदी द्वारा 49 वर्षीय सिद्दीकी पर हमले के बारे में पता चला और उसे कुछ मामूली चोटें आईं लेकिन वह ठीक है. एफओ ने कहा, "हमने मामले की पूरी तरह से जांच करने और डॉ सिद्दीकी की सुरक्षा और अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अमेरिकी अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है."More Related News