
पाकिस्तान दिवस परेड में आमने-सामने होंगे इमरान- बाजवा, अविश्वास प्रस्ताव से पहले PTI में बढ़ी बगावत
ABP News
कभी सेना से लाडले रहे इमरान खान ने विपक्ष के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए खुद बाजवा से सुलह की भी कोशिश की, पूर्व आर्मी चीफ राहिल शरीफ को जनरल बाजवा के पास भेजा लेकिन बात नहीं बनी.
पड़ोसी देश पाकिस्तान में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. इमरान की अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के 24 सांसदों की बगावत के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है. इमरान पर इस्तीफे का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा है, सेना ने भी इमरान को कुर्सी छोड़ने का इशारा कर दिया लेकिन इमरान अड़े हुए हैं, अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इमरान खुद इस्तीफा देते हैं या सेना जबरन उन्हें गद्दी से उतारा जाता है और अगर इमरान को हटाया जाता है तो उनकी जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में कौन पद संभालेगा या फिर से पाकिस्तान पर सेना का राज होगा.
पाकिस्तान में बड़बोले इमरान बड़ी मुसीबत में फंस गए है, अपनी पार्टी के सांसद बागी हो गए हैं, विपक्ष इस्तीफे की मांग कर अड़ा है, इस बीच सेना ने भी इमरान पर लगाम कस दिया है, अब इमरान ऐसे चक्रव्यूह में फंस गए हैं जहां से निकलना लगभग नामुमकिन है.