पाकिस्तान: डोल रही है इमरान खान की कुर्सी, इन पांच वजहों से खतरे में है सरकार
ABP News
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार मुश्किल में घिरती जा रही है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अविश्वास प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है. कई अन्य वजहों से भी इमरान सरकार की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इमरान खान की कुर्सी के खतरे में होने के पांच कारण कौन से हैं-
More Related News