
पाकिस्तान: डाकुओं से घिरे बख़्तरबंद गाड़ी में बेबस पुलिसवाले ने बनाया वीडियो
BBC
पाकिस्तान में डाकुओं ने एंटी-एयरक्राफ़्ट गन से पुलिस पर हमला किया. आगे क्या हुआ? पढ़ें क्या है पूरी कहानी?
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया. सज्जाद चांडियो का जो वीडियो वायरल हुआ उसे बख़्तरबंद गाड़ी के अंदर रिकॉर्ड किया गया था और बाहर से लगातार गोलियों की आवाज़ आ रही थी. डाकु 'धछको' से पुलिस पर निशाना लगा रहे थे. पाकिस्तान में स्थानीय भाषा में 12.5 और 12.7 एमएम की एंटी-एयरक्राफ़्ट गन को 'धछको' कहा जाता है. वीडियो में सज्जाद चांडियो अपने वरिष्ठ अधिकारियों से उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे और बता रहे थे कि उनके तीन साथी मारे जा चुके हैं जबकि दो अभी जीवित हैं. इस दौरान उस बख़्तरबंद गाड़ी पर लगातार गोलियाँ लगने की आवाज़ें भी आती रहीं. वीडियो में उन्होंने लाशें भी दिखाईं और कहा कि ये उनका आख़िरी वीडियो है. हालाँकि बाद में सज्जाद चांडियो और अन्य कर्मियों को दूसरी टीम ने पहुँचकर रेस्क्यू कर लिया था.More Related News