पाकिस्तान जाने से बचने के लिए लड़की ने जॉइन की यूएस एयरफोर्स, लेकिन फिर हुआ ऐसा
AajTak
यूएस में पली बढ़ी पाकिस्तानी मूल की एक लड़की ने अपनी आपबीती बताई है. लड़की के घरवाले उसे पाकिस्तान ले गए जहां उसकी सगाई फिक्स की गयी. लड़की को ये मंजूर नहीं था, वो वहां से भागी और वापस अमेरिका आ गई. जहां कठिन परिश्रम के बाद उसने यूएस एयरपोर्स जॉइन की.
आज का समय पहले जैसा नहीं है. हम इक्कीसवीं सदी में हैं और वक़्त बहुत ज्यादा बदल चुका है. किसी मामले के मद्देनजर हम भले ही कोई फैसला ले लें लेकिन उन फैसलों का बोझ किसी पर लाद नहीं सकते. अपने बच्चों पर तो बिल्कुल भी नहीं. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. ऐसी स्थिति में अंजाम क्या होता है हम यूएस एयरफोर्स में तैनात पाकिस्तानी मूल की हामना जफ़र की प्रेरणादायक कहानी से समझ सकते हैं.
खबर न्यू यॉर्क पोस्ट के हवाले से है. अमेरिका के मैरीलैंड में पाली बढ़ी हामना जब 23 साल की हुई तो तो उसके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया. हामना को लगा कि माता पिता रिश्तेदारों और परिजनों से मुलाकात के लिए पाकिस्तान रवाना हो रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं था.
माता पिता के हामना को लेकर कुछ अलग ही प्लान थे. पाकिस्तान पहुंचने पर हामना ने अपने को सगाई की एक रस्म में पाया उसे मालूम ये चला कि उसके घर वालों ने बिना उसकी मर्जी जाने उसी के चचेरे भाई के साथ उसका रिश्ता कर दिया है.
हामना की आंखों में कॉप उड़ाने और वायु सेना में शामिल होने के सपने थे. उसे अपना भविष्य दिख रहा था. हामना के मामले में रोचक ये रहा कि उसे अपनी मंजिल तो मिली मगर उसके लिए उसने भारी कीमत चुकाई. घरवाले हामना के फैसले से कुछ इस हद तक नाराज हुए कि उन्होंने हामना से अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया.
जिस वक़्त हामना के साथ ये सब हुआ उस वक़्त उसकी उम्र महज 19 साल थी. पारंपरिक मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी हामना ने People से अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि, पहले मुझे लगा ये एक नार्मल फैमिली ट्रिप है.फिर मैंने वहां गहने और कपड़े देखे.
हामना ने ये भी बताया कि तब वो अपने बीसवें साल में प्रवेश करने वाली थीं. तब घर वाले ये पक्का करना चाहते थे कि मेरी सगाई हो जाए और मैं किसी और की तरफ न देखूं. हामना ने ये भी कहा कि भले ही इतने साल उसके माता पिता यूएस रहे हों लेकिन वो कभी वहां की संस्कृति में घुल मिल नहीं पाए. हालांकि उन्होंने कभी भी उनकी शिक्षा पर आपत्ति नहीं जताई, लेकिन ऐसी उम्मीद थी कि हामना अंततः घर बसा लेगी.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.