![पाकिस्तान: जब कराची में पोलैंड के राष्ट्रपति पर हुआ था जानलेवा हमला](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7B2B/production/_118913513_poli.jpg)
पाकिस्तान: जब कराची में पोलैंड के राष्ट्रपति पर हुआ था जानलेवा हमला
BBC
इस हमले में पोलैंड के राष्ट्रपति तो बच गए, लेकिन उप विदेश मंत्री ज़ेगफ्रेड वैलिनक समेत चार लोग मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए थे.
इमेज स्रोत, Newspaper/Jang मोहम्मद फ़िरोज़ अब्दुल्लाह मोहम्मद फ़िरोज़ अब्दुल्लाह के चेहरे को काले नक़ाब से ढँक दिया गया था. जैसा कि इस मौक़े पर अक्सर होता है, जेल के अधिकारियों ने सहारा देकर फ़िरोज़ को फांसी के तख्ते पर चढ़ने में मदद की. कराची सेंट्रल जेल में फ़िरोज़ को 14 जुलाई 1971 को फाँसी दी गई थी. फ़िरोज़ पर पोलैंड के राष्ट्रपति मैरियन स्पिखेल्स्की और उनके साथ पाकिस्तान आने वाले प्रतिनिधिमंडल पर जानलेवा हमले का आरोप था. इस हमले में पोलैंड के उप विदेश मंत्री ज़ेगफ्रेड वैलिनक समेत चार लोग मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए थे. लेकिन यह कहानी शुरू कैसे हुई और विदेशी हाई प्रोफ़ाइल मेहमानों पर हुए इस हमले की क्या वजह थी, यह एक दिलचस्प कहानी है.More Related News