पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बरसे वहाब रियाज, सिलेक्टर्स पर खड़े किए सवाल
ABP News
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इन दिनों अपने खिलाड़ियों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहाब रियाज ने सिलेक्टर्स को निशाने पर लेते हुए सीनियर्स के बारे में सवाल खड़े किए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ विवाद के चलते चर्चा में बना रहता है. टीम के सीनियर गेंदबाज वहाब रियाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अनदेखा किए जाने की वजह से नाराज हैं. रियाज का कहना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से उन्हें बेहद निराशा हुई है. रियाज ने हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना नहीं छोड़ा है. रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निशान पर लिया है. रियाज ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान के चयनकर्ताओं की किस तरह की योजना है. वहाब ने कहा, ''मैं अपने हालिया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों के लिए टीम से बाहर होने से निराश हूं. चयन का पैमाना सिलेक्टर्स के लिए एक सवाल है. लेकिन मुझे लगता है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे चुना जाना चाहिए.''More Related News