पाकिस्तान को लेकर अफ़ग़ानिस्तान में ग़ुस्सा, सोशल मीडिया पर उठी पाबंदी की मांग
BBC
अफ़ग़ानिस्तान की सरकार से जुड़े कई शीर्ष नेता और अधिकारी तालिबान को लेकर पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं. हालाँकि पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है.
अमेरिकी सेना की वापसी की तारीख़ की घोषणा के बाद से ही अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान लड़ाकों और सरकारी सैनिकों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया था. लेकिन बीते कुछ हफ़्तों में जिस गति से तालिबान आगे बढ़ रहे हैं उससे अफ़ग़ानिस्तान के भीतर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या तालिबान को मिल रही जीत के पीछे किसी बाहरी ताक़त की सैन्य मदद का हाथ है? अफ़ग़ानिस्तान हमेशा से ही कहता रहा है कि तालिबान को पाकिस्तान की शह है और वो इसका इस्तेमाल अपने रणनीतिक फ़ायदे के लिए करता है. अब अफ़ग़ान लोग सोशल मीडिया पर अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की बढ़त के लिए पाकिस्तान के समर्थन को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.More Related News