पाकिस्तान को बलूचिस्तान के इस शहर में हमले से इतना बड़ा झटका क्यों लगा? क्या है इंडिया कनेक्शन?
BBC
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी इलाक़ों में एफ़सी मुख्यालय पर हथियारबंद लोगों के हमलों में नौ सैनिक और 20 चरमपंथी मारे गए थे. हमले के बाद क्या हैं वहां के ज़मीनी हालात? पढ़िए इस रिपोर्ट में.
पिछले हफ़्ते बलूचिस्तान के पंजगुर और नोशकी इलाक़ों में एफ़सी मुख्यालय पर हथियारबंद लोगों के हमलों में नौ सैनिक और 20 चरमपंथी मारे गए थे.
इस हमले के दौरान पंजगुर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति के कारण पत्रकारों का शहर में दाख़िल होना मुमकिन नहीं था.
लेकिन हालात सामान्य होने के बाद बीबीसी की टीम ने इस शहर का दौरा करके ज़मीनी हालात समझने की कोशिश की.
More Related News