पाकिस्तान को फ़लस्तीनी राजदूत और हमास नेता हानिया ने कहा शुक्रिया; राजदूत बोले : एक दिन साथ पढ़ेंगे अल-अक़्सा में नमाज़
BBC
पाकिस्तान में फ़लस्तीनी राजदूत और ग़ज़ा के चरमपंथी गुट हमास के नेता इस्माइल हानिया ने पाकिस्तान के नेताओं और लोगों को संघर्ष में उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है.
पाकिस्तान में फ़लस्तीनी राजदूत ने पाकिस्तान की जनता, सरकार और वहाँ के नेताओं का आभार जताते हुए कहा है कि उसकी कोशिशों को न केवल फ़लस्तीनी बल्कि सारी दुनिया याद रखेगी. फ़लस्तीनी राजदूत ने अहमद राबेइ ने रविवार को एक बयान में कहा,"हम फ़लस्तीनियों की आज़ादी को समर्थन देने, मासूम और नि:शस्त्र फ़लस्तीनी लोगों पर किए गए इसराइल के ज़ुल्म की निंदा करने के साथ-साथ फ़लस्तीनी मुद्दे के हल के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करने के उनके (पाकिस्तान के) प्रयासों का दिल से आभार प्रकट करते हैं." राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान ने सहमति करवाने में एक अहम भूमिका निभाई और इस "ऐतिहासिक भूमिका को न केवल फ़लस्तीनी बल्कि पूरी दुनिया याद रखेगी.''More Related News